उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: तिलक रस्म अदायगी के दौरान हर्ष फायरिंग, पंडित को लगी गोली - harsh firing in kannauj

यूपी के कन्नौज में एक तिलक समारोह में एक पंडित को गोली लग गई. गोली लगने से पंडित विनय कुमार बुरी तरह घायल हो गए. घटना तिलक की रस्म अदायगी के दौरान हुई.

etv bharat
हर्ष फायरिंग के दौरान पंडित को लगी गोली.

By

Published : Jun 24, 2020, 3:59 PM IST

कन्नौज: जनपद में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कोटिया गांव में बीती रात एक समारोह के दौरान एक पंडित को गोली लग गई. गोली लगने से पंडित विनय कुमार बुरी तरह घायल हो गए. पंडित विनय तिलक की रस्म अदायगी करवा रहे थे. इस घटना से समारोह के दौरान भगदड़ मच गई.

हर्ष फायरिंग के दौरान पंडित को लगी गोली.

बता दें, बीते मंगलवार की देर शाम कोटिया गांव निवासी नरेंद्र कुमार यादव का तिलक चढ़ रहा था. तिलक चढ़ाने के लिए कानपुर के बिठूर से कुछ लोग आए हुए थे. रात में तिलक चढ़ाने की रस्म अदायगी शुरू हुई. इस दौरान पंडित विनय कुमार पांडेय मंत्रोच्चारण कर रहे थे. तिलक की रस्में शुरू हुईं, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली पंडित विनय कुमार को लग गई. गोली लगने से विनय कुमार बुरी तरह घायल होकर तड़पने लगे.

इस दौरान नरेंद्र के परिजन आनन-फानन में पंडित विनय को गुरसहायगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया. बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details