कन्नौज: तिर्वा क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन पार कर रहा एक युवक कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. हादसे में युवक का एक पैर कट गया. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथिमक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने फोन से युवक के परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
उन्नाव जिले के अटौरा थाना क्षेत्र के शोभरनखेड़ा गांव का रहने वाला कुलदीप (27) किसी काम से कन्नौज आया था. रविवार की सुबह वह तिर्वा क्रॉसिंग स्थित विकास भवन के सामने रेलवे लाइन पार कर रहा था. तभी फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में युवक का एक पैर कट गया.