उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्ची के साथ अश्लील हरकत मामले में कोर्ट ने सुनाई 2 साल कैद की सजा - molestation case in kannauj

बच्ची के साथ 10 रुपये का लालच देकर अश्लील करते करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 2 साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. यह आदेश विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट गीता सिंह ने दिया है.

जिला एवं सत्र न्यायालय कन्नौज
जिला एवं सत्र न्यायालय कन्नौज

By

Published : Jan 18, 2021, 7:30 PM IST

कन्नौजः 10 रुपये का लालच देकर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है. मामले में युवक पर आरोप सिद्ध होने पर जज गीता सिंह ने दो साल कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर अपराधी को तीन माह अतिरिक्त कारावास सजा काटनी पड़ेगी.

क्या है पूरा मामला
शासकीय अधिवक्ता तरुण चंद्रा ने बताया कि सौरिख थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने 17 मार्च 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि उसकी 10 वर्षीय पुत्री घर वापस आ रही थी, तभी सौरिख थाना क्षेत्र के नगला का रहने वाला अभियुक्त बच्ची को 10 रुपये देने का लालच देकर उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दिया. घर आने पर पुत्री ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

10 हजार का अर्थ दंड
सोमवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने मामले में दोष सिद्ध होने पर सजा सुनाई. जज गीता सिंह ने आरोपी युवक को दो साल की कैद और 10 हजार रुपये की सजा सुनाई है. जुर्माना न अदा करने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details