कन्नौजः जिले के दनियापुर घाट से गंगा नदी पार करने के दौरान एक युवक डूब गया. युवक को डूबता देख स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन कामयाबा न हो सके. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की. लेकिन उनको भी कामयाबी नहीं मिल सकी. अंधेरा होने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया. परिजन युवक का पता न चलने से काफी परेशान हैं.
बताया जा रहा है कि युवक हरदोई जिले का रहने वाला है. दरअसल हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के मतनी गांव निवासी गोविंद (35) पुत्र कालीचरन रविवार की देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगा के दनियापुर घाट से नदी पार कर दूसरी ओर जा रहे थे. नदी पार करते समय वह गहरे पानी में चले गये. जिससे वो गंगा नदी में डूब गये. युवक को डूबता देख खेतों पर काम कर रहे स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. लोगों ने फौरन 112 नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की गंगा नदी में खोजने का खूब प्रयास किया. लेकिन काफी देर तक चले सर्च अभियान में युवक का कोई अता-पता नहीं चल सका.