कन्नौज:गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पांडेयपुरवा गांव के सामने बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोच्यूर्री में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र भवन निर्माण के लिए सरिया खरीदने आए थे.
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, पिता की मौत
यूपी के कन्नौज जिले में बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जब कि बेटे को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये है मामला
जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलपई गांव निवासी सुरेंद्र (50) पुत्र जपनाम सिंह अपने बेटे अमन (17) के साथ बुधवार को बाइक से जसोदा गांव में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर भवन निर्माण के लिए सरिया खरीदने आए थे. सरिया खरीदने के बाद पिता-पुत्र बाइक से वापस घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक जीटी रोड स्थित पांडेयपुरवा गांव के पास पहुंची. तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पिता-पुत्र दूर उछलकर सड़क पर जा गिरे. हादसे में सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने शव को पड़ा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
घायल किशोर कानपुर रेफर
प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में अमन को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक अमन चला रहा था. वहीं शव को देख परिवार में चीख पुकार मच गई.
इसे भी पढे़ं-सुलतानपुर: प्रसव पीड़ा पर रोकी गई हमसफर एक्सप्रेस