कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के नरदाह गांव में एक किसान की खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौत की खबर मिलते ही सीओ सदर और तालग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूतों को एकत्र किया.
खेत में मिला शव
तालग्राम थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी अखिलेश (35) सोमवार को अपने खेत की रखवाली कर रहा था. तभी नरदाह गांव निवासी संतोष, अखिलेश को अपने साथ गांव के ही उमाशंकर का खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर पर बैठाकर ले गया. खेत जुताई के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अखिलेश की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने युवक की साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौत की खबर मिलते ही तालग्राम कोतवाली प्रभारी कृष्णलाल पटेल व सीओ सदर शिव प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने परिजनों का समझा-बुझाकर शांत कराया और फॉरेसिंक टीम को बुलाकर सबूतों को एकत्र किया.