कन्नौज: तिर्वा क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक को पार करते समय एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. दरअसल, यहां की बाउंड्री वॉल की रेलिंग टूटी हुई है. इस टूटी हुई रेलिंग से आए दिन लोग रेलवे ट्रैक पार करते थे. वहीं रेलवे की ओर से इसे ठीक नहीं कराया गया, जिससे गुरिवार को एक युवक की मौत हो गई.
कन्नौज: रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत - up news
कन्नौज में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेलवे फाटक न होने से क्रासिंग करते लोग
क्या है मामला
⦁ कन्नौज मे रेलवे ट्रैक को पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट आने से मौत हो गई.
⦁ जसोदा चौकी क्षेत्र का रहना वाला युवक 11वीं का छात्र है.
⦁ युवक जीटी रोड के किनारे बाइक खड़ा कर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था.
⦁ इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
⦁ जीआरपी ने मौके पर लगी भीड़ को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.