उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोर्ड सही करते समय करंट लगने से कपड़ा व्यापारी की मौत

यूपी के कन्नौज में करंट की चपेट में आने से एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई. व्यापारी जाकिर अपने घर में बिजली बोर्ड की मरम्मत कर रहे थे.

कपड़ा व्यापारी की मौत
कपड़ा व्यापारी की मौत

By

Published : Feb 21, 2021, 10:07 PM IST

कन्नौज: जिले के उमर्दा कस्बे में बिजली का बोर्ड ठीक करते समय कपड़ा व्यापारी करंट की चपेट में आ गया. परिजनों ने व्यापारियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
मामला उमर्दा कस्बा का है. 45 वर्षीय जाकिर की मुख्य बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. जाकिर रविवार सुबह अपने घर में बिजली बोर्ड की मरम्मत कर रहे थे. तभी उन्हें करंट लग गया. करंट लगने से जाकिर गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों ने बिजली सप्लाई बंद कर उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया. वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details