कन्नौज:जनपद के जसौली स्थित जिला अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ दिखाई दिया. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव उतरवाने के लिए क्रेन बुलवाई.
काफी मशक्कत के बाद शव को उतरवाया जा सका. व्यक्ति की शिनाख्त शहर के मोहल्ला नखासा निवासी पप्पू शंखवार के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक बीमारी से परेशान था और इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल गया था. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने से मना किए जाने से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.