उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: जिला अस्पताल परिसर में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

यूपी के कन्नौज में जिला अस्पताल परिसर में लगे एक पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिला. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से युवक के शव को नीचे उतरवाया और मामले की जांच में जुट गई.

kannauj crime news
जिला अस्पताल कन्नौज

By

Published : May 3, 2020, 7:31 PM IST

कन्नौज:जनपद के जसौली स्थित जिला अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ दिखाई दिया. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव उतरवाने के लिए क्रेन बुलवाई.

काफी मशक्कत के बाद शव को उतरवाया जा सका. व्यक्ति की शिनाख्त शहर के मोहल्ला नखासा निवासी पप्पू शंखवार के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक बीमारी से परेशान था और इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल गया था. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने से मना किए जाने से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.

जिला अस्पताल के सीएमएस यूसी चतुर्वेदी ने इन बातों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि मृतक ने अस्पताल की बाउण्ड्री के बाहर फांसी लगाई है और उसे न तो कोई अस्पताल में जानता है और न ही उसके नाम का कोई रिकार्ड अस्पताल में दर्ज हैं. अगर कोई ऐसी बात होगी तो अस्पताल के रिकार्ड में देखा जाएगा.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details