कन्नौजः जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज परिसर में इलेक्ट्रीशियन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. शव को लटकता देख लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंची फॉरसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बनियनपुरवा गांव निवासी संजीव (25) पुत्र बेचेलाल मेडिकल कॉलेज में दिहाड़ी मजदूरी पर इलेक्ट्रेशियन के पद पर कार्य करता था. शनिवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. शव को लटकता देख मेडिकल स्टाफ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए.