उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद अधेड़ ने की आत्महत्या - kannauj latest news

सदर कोतवाली क्षेत्र में मानीमऊ चौकी स्थित मोचीपुर गांव में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ग्रामीणों की भीड़.
ग्रामीणों की भीड़.

By

Published : Dec 8, 2020, 11:25 AM IST

कन्नौज:सोमवार (7 दिसंबर) रात सदर कोतवाली क्षेत्र में मानीमऊ चौकी स्थित मोचीपुर गांव में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह कमरे में शव लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की खबर मिलते ही पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मोचीपुर गांव निवासी भगवानदीन (50 वर्ष) ने बीती रात शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद अपने कमरे में गमछा का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह परिजन कमरे में पहुंचे तो अधेड़ का शव फांसी पर लटकता मिला. अधेड़ का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. शोरगुल सुन आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

ग्रामीणों के मुताबिक भगवानदीन मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था. वह शराब पीने का आदी था. सोमवार रात वह शराब पीकर घर पहुंचा था. जिसके बाद उसकी व परिजनों में जमकर विवाद हुआ. इसी से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details