कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के गोलकुआं चौराहा पर समर सेबिल से पानी फैलाने से रोकना एक युवक को मंहगा पड़ गया. युवक पर उसके ताऊ के बेटे ने चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि युवक को बचाने आए उसके भतीजे पर भी हमला किया गया. चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने बीच बचाव कर युवक को बचाया. घायल युवक ने सदर कोतवाली पहुंचकर दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया है.
ये है मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के गोलकुआं निवासी मानसिंह के घर समर सेबिल लगा हुआ है. उसके ताऊ का बेटा राजू अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहा था. जिसके चलते वह बार-बार समर सेबिल चलाकर पानी का इस्तेमाल कर रहा था. रविवार की दोपहर राजू व उसकी पत्नी समर सेबिल चलाकर पानी ले रही थी. जिस पर मानसिंह ने दिन में एक ही बार समर सेबिल का इस्तेमाल करने की बात कही. जिससे नाराज दंपति ने युवक पर चाकू से हमला बोल दिया. बीच बचाव करने आए भतीजे राहुल पर भी चाकू से हमला किया गया.