उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली, आरोपी गिरफ्तार - कन्नौज पुलिस खबर

कन्नौज जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पड़ी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2020, 8:39 AM IST

कन्नौजः जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई अफवाह न फैलाएं. किसी भी खबर को तथ्यों की जानकारी के बिना सोशल मीडिया पर शेयर न करें.

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके कठोर कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में थाना तालग्राम क्षेत्र के अंतर्गत कटरा कस्बा से एक व्यक्ति हिमांशु उर्फ विट्टू पटेल को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी फेसबुक आईडी के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट डालकर लोगों में विशेष समुदाय के बीच शत्रुता व वैमनस्य फैला रहा था.

इसे पढ़ेें- यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1294, अब तक 18 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details