कन्नौजः जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई अफवाह न फैलाएं. किसी भी खबर को तथ्यों की जानकारी के बिना सोशल मीडिया पर शेयर न करें.
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके कठोर कार्रवाई की जायेगी.