उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: बारिश से बह गया मुख्य मार्ग, राहगीरों को हो रही परेशानी - कन्नौज में बारिश

यूपी के कन्नौज में गोलकुआं चौराहे से ठठिया की ओर जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा मामूली बारिश में ही बह गया. सड़क का हिस्सा टूटने से ठठिया से गोलकुआं के बीच का सम्पर्क टूट गया.

etv bahrat
बह गया मुख्य मार्ग.

By

Published : Aug 18, 2020, 9:28 PM IST

कन्नौज:जनपद में गोलकुआं चौराहे से ठठिया की ओर जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा मामूली बारिश में ही बह गया. सड़क का हिस्सा टूटने से ठठिया से गोलकुआं के बीच का सम्पर्क टूट गया. हालांकि किसी प्रकार पास के खेत से बाइक सवार लोग तो निकल पा रहे हैं, लेकिन चार पहिया या उससे बडे़ वाहनों को कई किलोमीटर का लम्बा सफर कर कन्नौज पहुंचना पड़ रहा है.

भ्रष्टाचार की पोल खोलती सड़क
मामूली बारिश के दौरान ही ठठिया से गोलकुआं की ओर जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा प्रेमपुर गांव के पास पानी के साथ बह गया. सड़क का कटान होने से वाहन चालकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों की मानें तो ठठिया से कन्नौज आने के लिए ईशन नदी के पास से सीधा रास्ता गोलकुआं होते हुए कन्नौज निकलता है.

इस रोड से आने में करीब 10 से 12 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. रोड कट जाने से अब ठठिया से पहले मानीमऊ जाना पडता है. फिर मानीमऊ से सरायमीरा पहुंचते हैं. ऐसे में करीब 7 से 8 किलोमीटर की दूरी का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यह रोड करीब 12 दिनों से कटी हुई है. रोड की मरम्मत कराने के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किए गए, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details