कन्नौजः केंद्र पुरोनिधानित मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक योजना के तहत लगे शिक्षकों को बीते पांच वर्षों से वेतन नहीं मिला है. इससे शिक्षकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. शिक्षकों ने वेतन दिलाए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा. शिक्षकों ने कहा कि वेतन न मिलने से मदरसा शिक्षकों के आगे भुखमरी की नौबत आ गई है. कई शिक्षक रुपए न होने की वजह से इलाज नहीं करा पाए. जिससे उनकी मौत हो गई है.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के तत्वावधान में मदरसा शिक्षक मोहम्मद नसीम खां, मोहम्मद शहनवाज खान, मोहम्मद जाहिद खां समेत कई शिक्षक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. शिक्षकों ने डीएम राकेश मिश्रा को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि केंद्र पुरोनिधानित मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक योजना के तहत उत्तर प्रदेश में करीब 21,546 शिक्षकों की नियुक्ति मदरसा में की गई थी.