कन्नौजः जिले के जलालाबाद में स्थित एसबी डिग्री कॉलेज में रविवार को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने मीटिंग की. इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि उन्हें लगभग चार वर्षों से मानदेय नहीं मिला है. वहीं पुरानी पेंशन भी शिक्षकों के लिए समाप्त कर दी गई है. इस पर आगरा क्षेत्र के निवर्तमान शिक्षक और एमएलसी जगवीर किशोर जैन ने शिक्षकों के साथ खड़े होने की बात कही.
कन्नौजः चार साल से मानदेय के लिए भटक रहे मदरसा आधुनिक शिक्षक - मदरसा आधुनिक शिक्षकों की मीटिंग
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एसबी डिग्री कॉलेज में रविवार को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने बैठक की. इस दौरान शिक्षकों ने चार वर्ष से नहीं मिले मानदेय का मुद्दा उठाया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की.
पुरानी पेंशन बहाली का उठाया मुद्दा
एसबी डिग्री कॉलेज में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जैनुल हसन ने की. बैठक में मदरसा शिक्षक मोहम्मद आफ़ताब इदरीसी ने अप्रैल 2005 के बाद सरकारी सेवा में आए शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा का एक प्रमुख आकर्षण सेवानिवृत्त के उपरांत पेंशन मिलना है, जिसे बन्द कर दिया गया है जोकि अनैतिक है. उन्होंने कहा किसांसद और विधायक स्वंय खुद पुरानी पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियों व शिक्षकों को इससे वंचित रखा गया है.
उन्होंने मदरसा के आधुनिक शिक्षकों को चार वर्ष से बकाए मानदेय का मुद्दा भी उठाया. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जगवीर किशोर जैन ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ सदैव से शिक्षकों के हितों के लिए समर्पित रहा है. मुद्दा चाहे उनकी सेवा-सुरक्षा का रहा हो या प्रबंधतंत्र के शोषण का सभी के खिलाफ संघर्ष के लिए संघ सदैव शिक्षकों के लिए तत्पर रहा है. मदरसा शिक्षक सदैव से माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) का एक अभिन्न अंग रहा है, इसलिए जो भी शिक्षकों की समस्या होगी उसका हल निकाला जाएगा. साथ ही उन्होंने आगामी शिक्षक चुनाव में सहयोग की अपील की.