कन्नौज:उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की गई मुंशी मौलवी आलिम कामिल और फाजिल पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए है. इन सभी परीक्षाओं में कुल 78.10% परीक्षार्थी पास हुए. इसमें मुंशी फारसी पाठ्यक्रम की परीक्षा में जिले के मदरसा ताली इस्लाम पुरवा के तीन छात्रों ने टॉप किया है.
तालीमुल इस्लाम मझपूर्वा गांव के मुंशी फारसी के छात्र रिजवान खान को सर्वाधिक 878 अंक मिले. इसके बाद इसी मदरसे के गुफरान अहमद को दूसरा स्थान मिला. इसी मदरसे के सुहैल अहमद तीसरे स्थान पर रहे.
इस मुकाम को हासिल करने में दिन-रात एक कर दिया. उसकी मेहनत के पीछे उसके मदरसे के प्रबंधक आमिर खान मदरसे के शिक्षक और उसके घर वालों ने उसको बहुत प्रोत्साहित किया. उसने बताया कि वो अब आगे पीएचडी करके उर्दू का शिक्षक बनना चाहता है.