उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदरसा शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित, कन्नौज के छात्र ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने परीक्षाफल घोषित कर दिया है. कन्नौज के छोटे से गांव मझपूर्वा स्थित तालीमुल इस्लाम मदरसा में पढ़ने वाले मुंशी फारसी के छात्र रिजवान खान ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी मदरसे के दो और छात्रों ने प्रदेश में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

मदरसा शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित .

By

Published : May 2, 2019, 7:38 AM IST

कन्नौज:उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की गई मुंशी मौलवी आलिम कामिल और फाजिल पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए है. इन सभी परीक्षाओं में कुल 78.10% परीक्षार्थी पास हुए. इसमें मुंशी फारसी पाठ्यक्रम की परीक्षा में जिले के मदरसा ताली इस्लाम पुरवा के तीन छात्रों ने टॉप किया है.

मदरसा शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित .

तालीमुल इस्लाम मझपूर्वा गांव के मुंशी फारसी के छात्र रिजवान खान को सर्वाधिक 878 अंक मिले. इसके बाद इसी मदरसे के गुफरान अहमद को दूसरा स्थान मिला. इसी मदरसे के सुहैल अहमद तीसरे स्थान पर रहे.

इस मुकाम को हासिल करने में दिन-रात एक कर दिया. उसकी मेहनत के पीछे उसके मदरसे के प्रबंधक आमिर खान मदरसे के शिक्षक और उसके घर वालों ने उसको बहुत प्रोत्साहित किया. उसने बताया कि वो अब आगे पीएचडी करके उर्दू का शिक्षक बनना चाहता है.

- रिजवान खान, टॉपर छात्र


शिक्षा कहीं से भी ली जा सकती है, बस पढ़ने वाला और पढ़ाने वाला होना चाहिए. हमारा मदरसा बहुत पुराना है . यहां से तालीम लेकर कई छात्र विदेश में है. इस बार मदरसा के तीन छात्रों ने क्रम से टॉप कर नाम रोशन किया है.

-जुल्फिकार, प्रिंसिपल, तालीमुल इस्लाम मदरसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details