उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

यूपी के कन्नौज में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शादी न हो पाने के कारण दोनों ने यह कदम उठाया. दोनों मृतक अलग-अलग जाति के थे.

By

Published : Sep 22, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 6:15 PM IST

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूतों को इकट्ठा किया.

मामले की जानकारी देते एसपी.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बलनपुर गांव का निवासी अभय उर्फ भूरा दोहरे दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. उसका गांव की ही 19 वर्षीय उपासना पाल के साथ कई महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. वजह थी दोनों की अलग-अलग जाति. प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर युवती के माता-पिता ने उसकी शादी औरैया के बेला थाना क्षेत्र के एक गांव में तय कर दी थी. आगामी 25 नवंबर को उसकी बारात भी आनी थी. एक-दूसरे को अलग होता देख प्रेमी युगल परेशान हो गए.

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अभय दिल्ली से वापस अपने घर बलनपुर गांव आया था. दोनों ने दिन में ही मिलने की तैयारी की. बीते सोमवार की देर रात युवक और युवती अपना घर छोड़कर गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर वाहिद नाम के व्यक्ति के खेत में पहुंचे. दोनों आम के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर लटक गए. सुबह खेतों में काम करने लोग पहुंचे तो दोनों को देखकर दंग रह गए. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों और पुलिस को दी. घटना की जानकारी पर तिर्वा कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कई तथ्य जुटाए.

कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गांव के बाहर युवक-युवती का शव पेड़ से लटकने की जानकारी मिली. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details