उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सब्जी किसानों के लिए मुसीबत बनी बारिश, हो रहा भारी नुकसान - kannauj news

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश किसानों के लिये मुसीबत बनी हुई है. कन्नौज में बारिश की वजह से खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.

बारिश से फसलों को हो रहा नुकसान.

By

Published : Jul 16, 2019, 12:49 PM IST

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में मानसून की बारिश किसानों पर आफत बनकर टूट पड़ी है. खेतों में बारिश का पानी भरने से खरीफ और जायद की फसलें चौपट होती जा रही हैं. जल निकासी की उचित व्यवस्था के अभाव में सब्जी की फसल उगाने वाले किसानों को भारी नुकसान हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर यह पानी धान की फसल के लिये सबसे ज्यादा फायदेमंद बताया जा रहा है.

बारिश से फसलों को हो रहा नुकसान.

बारिश से फसलों को हो रहा नुकसान-

  • जिले में लगातार कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
  • किसानों की मानें तो अधिक बरसात होने और खेतों में पानी भरने से मक्का, उरद, मूंग आदि की फसलें बर्बादी की कगार पर हैं.
  • जल निकासी की उचित व्यवस्था के अभाव में सब्जी की फसल उगाने वाले किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.
  • यह पानी धान की फसल के लिये सबसे ज्यादा फायदेमंद बताया जा रहा है.

यह पहली बारिश है, जिसमें जिन खेतों में जलभराव की समस्या है नुकसान उन्हीं किसानों का है. धान की रोपाई अभी नहीं हुई है धान की रोपाई के लिए यह पानी फायदेमंद है.
- जमुना प्रसाद, उप कृषि अधिकारी, कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details