कन्नौज:जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसिया नंदपुर गांव में चोरों ने किराना और बीज भंडार की दुकान को निशाना बना लिया. चोरों ने दुकानों में सेंध लगाकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया. शनिवार की सुबह ताला टूटा देख दुकान मालिक को मामले की जानकारी हो सकी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के मुताबिक चोर करीब एक लाख रुपये का किराना का सामान ले गए. साथ ही पांच हजार वारदाना के पैकट चोरी कर ले गए हैं.
जानिए पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसिया नंदपुर गांव निवासी सौदान सिंह और उसके भाई अवनेश सिंह की गांव के बाहर किराना और बीज भंडार की दुकान है. बीते शुक्रवार की रात चोरों ने किराना की दुकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. इसके बाद चोरों ने बीज भंडार की दुकान का ताला तोड़कर 38 पैकेट गेंहू और पांच हजार पैकेट वारदाना समेत अन्य सामान चोरी कर लिया.
कन्नौज: किराना और बीज भंडार की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
यूपी के कन्नौज जिले में चोरों ने किराना और बीज भंडार की दुकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
किराना और बीज भंडार की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
शनिवार की सुबह लोगों ने ताला टूटा देख दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दोनों भाई मौके पर पहुंचे. पीड़ितों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही रात को गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है.