कन्नौज: टिड्डी दल ने आखिरकार जिले में दस्तक दे ही दी है. फिलहाल टिड्डी दल को कन्नौज और मैनपुरी जिले की सीमाओं वाले गावों में देखा गया है. फसलों पर टिड्डियां कहर बनकर टूट पड़ी हैं. इन टिड्डियों से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने काफी प्रयास किए, लेकिन टिड्डियों की तादात अधिक होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगीं.
मामले की जानकारी मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी भी गांव पहुंच गए. उन्होंने किसानों को टिड्डियों से फसलों को बचाने के उपाय बताए. मामले को लेकर कृषि अधिकारी आरएन सिंह ने बताया कि जिले की सीमा पर मैनपुरी की ओर से आए टिड्डियों का दल देखा गया. ये टिड्डियां प्रेमपुर, मटहेना बहराजपुर गांव में झुंड के रूप में दिखाई पड़ी थीं. इनसे बचाव के लिए किसानों को उपाय बता दिए गए हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल का आतंक देखने को मिला है. गोरखपुर, अंबेडकरनगर, कौशांबी, रायबरेली सहित कई अन्य जिलों में इन टिड्डी दल ने फसलों को चौपट कर दिया है. वहीं कुछ जिलों में प्रशासन के अलर्ट रहने पर फसलों को टिड्डी दल से बचाने में कुछ हद तक सफलता देखने को मिली. सुलतानपुर में डीएम के आदेश के बाद लोगों ने खूब आवाज करके टिड्डी दल को भगाया. हालांकि जिले में कुछ जगहों पर किसानों ने फसल के चौपट होने की बात कही थी.
वहीं, दूसरी ओर हरियाणा से बुलंदशहर की ओर आए टिड्डी दल को भगाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ किसान भी काफी सर्तक नजर आए. इस तरह प्रदेश में कई जिलों में जहां प्रशासन और किसानों ने मिलकर टिड्डी दल को भगाया, तो वहीं कई जिलों में इन टिड्डियों ने भारी नुकसान भी किसानों को पहुंचाया.