उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज जिले में घर से निकलने पर पाबंदी जारी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. वहीं इस दौरान घरेलू सामाग्रियों की आपूर्ति डोर-टू-डोर की जाएगी.

पहले की ही तरह लागू रहेगा लॉकडाउन.
अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार.

By

Published : Apr 20, 2020, 6:07 AM IST

Updated : May 29, 2020, 8:53 PM IST

कन्नौजःजिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले की ही तरह लॉकडाउन का पालन कराने का फैसला किया है. अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिले भर में 3 मई तक लॉकडाउन पूरी तरह से लागू रहेगा. आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति डोर-टू-डोर यथावत जारी रहेगी.

अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार.

आकस्मिक सेवाओं के लिए पास जारी
जिले में लॉकडाउन के दौरान आकस्मिक सेवाओं के लिए पास जारी किए जा चुके हैं. सरकारी कार्यालय भी आवश्यकतानुसार सीमित अनुमन्य स्टाफ के साथ खोले जाएंगे, जिनमें दैनिक कार्यों का निर्वहन किया जाएगा. लॉकडाउन की समीक्षा में जिले की लापरवाही उजागर हुई है, जिसको लेकर मुख्य सचिव गृह की ओर से प्रशासन को एक पत्र भी भेजा गया है.

इसके बाद से जिला स्तरीय अधिकारी बदले हुए नजर आने लगे. डीएम राकेश कुमार मिश्रा व एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने लॉकडाउन का पालन कड़ाई से कराने के लिए जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आने-जाने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए.

Last Updated : May 29, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details