कन्नौजःजिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले की ही तरह लॉकडाउन का पालन कराने का फैसला किया है. अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिले भर में 3 मई तक लॉकडाउन पूरी तरह से लागू रहेगा. आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति डोर-टू-डोर यथावत जारी रहेगी.
कन्नौज जिले में घर से निकलने पर पाबंदी जारी
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. वहीं इस दौरान घरेलू सामाग्रियों की आपूर्ति डोर-टू-डोर की जाएगी.
आकस्मिक सेवाओं के लिए पास जारी
जिले में लॉकडाउन के दौरान आकस्मिक सेवाओं के लिए पास जारी किए जा चुके हैं. सरकारी कार्यालय भी आवश्यकतानुसार सीमित अनुमन्य स्टाफ के साथ खोले जाएंगे, जिनमें दैनिक कार्यों का निर्वहन किया जाएगा. लॉकडाउन की समीक्षा में जिले की लापरवाही उजागर हुई है, जिसको लेकर मुख्य सचिव गृह की ओर से प्रशासन को एक पत्र भी भेजा गया है.
इसके बाद से जिला स्तरीय अधिकारी बदले हुए नजर आने लगे. डीएम राकेश कुमार मिश्रा व एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने लॉकडाउन का पालन कड़ाई से कराने के लिए जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आने-जाने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए.