उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एचटी लाइन की चपेट में आए लाइनमैन की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा - एचटी लाइन की चपेट में आए लाइनमैन की मौत

आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर शव रखकर हंगामा काटा. हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल कार्यालय के बाहर तैनात कर दिया गया.

एचटी लाइन की चपेट में आए लाइनमैन की मौत
एचटी लाइन की चपेट में आए लाइनमैन की मौत

By

Published : Jun 3, 2021, 1:21 PM IST

कन्नौज :छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के वहबलपुर गांव में बिजली का फॉल्ट ठीक करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया. आगरा में इलाज के दौरान गुरूवार तड़के लाइनमैन ने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने शव रखकर काटा हंगामा

आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा की मांग करते हुए अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा काटा. हंगामा की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल कार्यालय के बाहर तैनात कर दिया गया. मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ छिबरामऊ मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. मांग को पूरा करने का अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के वहबलपुर गांव निवासी दयानंद पाल (34) पुत्र राम प्रसाद गांव में स्थित विद्युत केंद्र पर संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात था. बीते शुक्रवार को दयानंद गांव में बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहा था. इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने से वह बिजली पोल से नीचे गिर पड़ा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन उसे सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत में सुधार न होने पर परिजन इलाज के लिए उसे आगरा लेकर चले गए.

यह भी पढ़ें :रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर दारोगा से ठगे 90 हजार रुपये, एक गिरफ्तार


इलाज के दौरान लाइनमैन की हुई मौत

गुरूवार तड़के आगरा में इलाज के दौरान लाइनमैन दयानंद पाल ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शव गांव आने के बाद आक्रोशित परिजनों ने छिबरामऊ के पूर्वी बाइपास स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर शव को रखकर जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा देने व जेई को हटाने की मांग की. हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

आश्वासन मिलने के बाद परिजन हुए शांत

घटना की जानकारी मिलते ही छिबरामऊ एसडीएम देवेश गुप्ता व सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा मौके पर पहुंच गए. परिजनों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. मांगों के माने जाने का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए. बाद में पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details