कन्नौज: जिले में विद्युत कॉरपोरेशन विभाग(Electricity Corporation Department) ने तीन गांवों की बिजली सप्लाई बंद(Power supply of three villages stopped) कर दी है. तीनों गांवों में विद्युत कॉरपोरेशन विभाग का करीब 23 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है. कई बार कहने के बाद भी जब ग्रामीणों ने बकाया बिजली बिल नहीं जमा किया तो सौरिख ब्लॉक के सकरावा बिजली सब स्टेशन से जुड़े तीन गांवों की सप्लाई बंद कर कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर उतार लिए है. बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बार-बार कहने के बाबजूद भी ग्रामीण बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे थे. इसके चलते तीनों गांवों की बिजली काटकर ट्रांसफार्मर भी उतार लिए गए है. बिजली न आने की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सौरिख ब्लॉक के सकरावा गांव में विद्युत विभाग का 33/11 का सबस्टेशन बना हुआ है. सकरावा बिजलीघर से जुडे़ गोपाल नगरिया गांव के उपभोक्ताओं पर करीब नौ लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है. इसी प्रकार कोठी गांव के उपभोक्ताओं पर करीब आठ लाख रुपए और के बंधा नगरिया ग्रामसभा के मजरा वाहिदपुर गांव के उपभोक्ताओं पर करीब छह लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है.
विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कई बार ग्रामाणों से बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए कहा, लेकिन किसी भी उपभोक्ता ने बिल जमा नहीं किया. बिजली बिल बकाया जमा कराने के लिए अधिकारियों ने अजीबो गरीब तरीका निकाला है. मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने तीनों गांवों की बिजली आपूर्ति रोककर ट्रांसफार्मर उतार लिए है. बिजली सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.