उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: अधिवक्ताओं द्वारा पिटाई से नाराज लेखपाल बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर - कन्नौज में लेखपालों की पिटाई

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में नाराज लेखपालों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कन्नौज में अधिवक्ताओं ने वहां के लेखपालों की पिटाई की थी जिसका विरोध यहां के लेखपाल कर रहे हैं.

लेखपाल बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:47 PM IST

संतकबीर नगर:कन्नौज में अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय पर लेखपालों की पिटाई कर दी थी. इसी के विरोध में संतकबीर नगर जिले के लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया. बुधवार को जिले के तीनों तहसीलों पर सभी लेखपालों ने सरकारी कामकाज का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया. लेखपालों ने आरोपियों के निलंबित होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की बात कही है.

लेखपाल बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में कन्नौज मामले को लेकर लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन

जानें क्या है पूरा मामला

  • कन्नौज की घटना को लेकर बुधवार को लेखपाल तीनों तहसीलों में धरने पर बैठ गए.
  • शासन और प्रशासन के खिलाफ लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की.
  • उन्होंने कहा कि जिस तरह से डीएम कार्यालय पर महिला लेखपाल की अधिवक्ताओं ने बर्बरता से पिटाई की है वह बेहद ही गंभीर मुद्दा है.
  • इन लेखपालों ने आरोपी अधिवक्ता और कन्नौज के डीएम, एसपी को निलंबित करने की मांग की है.
  • लेखपालों ने इन सभी के निलंबित होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details