कन्नौज: दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए हर रास्ता अपना रहे हैं. कोई पैदल, कोई रिक्शे से तो कोई साइकिल से सैकड़ों किमी का सफर तय कर रहा है. यूपी के कन्नौज से भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जहां एक मजदूर हरियाणा के गुरुग्राम से अपनी पत्नी और बच्चे को हाथ ठेले पर बिठाकर पहुंचा है.
यूपी के हरदोई जिले के रहने वाले आशाराम हरियाण के गुरुग्राम में हाथ ठेली चलाकर दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे. लॉकडाउन के चलते जब रोजी रोटी पर संकट आया, तो वह अपने परिवार के साथ जैसे-तैसे गुजारा करते रहे लेकिन जब पत्नी और बच्चे को खिलाने के लिए कोई रास्ता न दिखा तो लगा कि घर लौटना ही सही है. इसके बाद वापस घर जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तो अपनी पत्नी और छोटे से बच्चे को हाथ ठेली पर बिठाकर अपने घर की ओर निकल पड़े.