उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के जाने और आने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण - कन्नौज जिला प्रशासन

यूपी कन्नौज डीएम राकेश कुमार मिश्र ने आवश्यक निर्देश दिए हैं. इसके अंतर्गत बाहर फंसे लोग प्रदेश आने के लिए और प्रदेश में फंसे लोग बाहर जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी लिंक पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.

dm rakesh kumar mishra
डीएम राकेश कुमार मिश्र

By

Published : May 5, 2020, 5:55 PM IST

कन्नौज:जिला प्रशासन ने बाहर के प्रदेश में और प्रदेश के बाहर फंसे लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं. डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया है कि यदि कोई व्यक्ति प्रदेश से बाहर कहीं फंसा हैं या अन्य किसी राज्य के निवासी प्रदेश में फंसे हैं, तो वह अपनी सूचना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी लिंक पर पंजीकरण के माध्यम से दे सकते हैं.

जारी लिंक-

अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश आने के लिए http://jansunwai.up.nic.in/covid19_migrant_application
उत्तर प्रदेश से बाहर अन्य राज्य जाने के लिए http://jansunwai.up.nic.in/covid19_migrant_application

कार्य हेतु पंजीकरण
डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अभी तक आने वाले कुल 109 कामगारों के पंजीयन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी, जिसमें उनकी कार्यकुशलता की दक्षता के हिसाब से सभी को कार्य दिलाने हेतु पंजीकरण किए जा रहे हैं.

कार्य दक्षता की जांच
केंद्र पर आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरांत उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि निर्धारित प्रारूप में बनाया जा रहा है. इसके बाद श्रम विभाग की ओर से उनकी दक्षता की जांच की जा रही है. साथ ही आवश्यक प्रपत्र भी भरकर सुरक्षित रखे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details