कन्नौज: प्रयागराज रेलवे लाइन के फ्लाईओवर प्रोजेक्ट में मजदूरी करने गए जिले के एक मजदूर की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और बच्चे हैं. रविवार को मृतक का शव प्रयागराज से कन्नौज पहुंचा है.
कन्नौज: काम करने के दौरान गड्ढे में गिरा मजदूर, मौत - कन्नौज के मजदूर की प्रयागराज में मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के मजदूर की प्रयागराज में काम करते समय मौत हो गई. मृतक अपने साथी मजदूरों के साथ प्रयागराज रेलवे लाइन के फ्लाईओवर प्रोजेक्ट में काम करता था.
प्रयागराज जिले के इरादतगंज में रेलवे लाइन के फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सहरोई गांव निवासी रामनिवास अपने कुछ साथियों के साथ मजदूरी करने गया था. नींव की खुदाई करने के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से रामनिवास समेत अन्य मजदूर गड्ढे में जा गिरे.
घटना की जानकारी होने पर वहां पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने मिट्टी हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला. घायल रामनिवास को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथी मजदूरों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना पर परिजन प्रयागराज पहुंचे और मृतक का शव लेकर गांव चले आए.