कन्नौज:जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मुम्बई से ट्रक में सवार होकर 27 मजदूर कन्नौज पहुंचे. बताया जा रहा है कि 17 मजदूर हरदोई तिराहे पर उतरकर हरदोई जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े. इस दौरान एक मजदूर की भूख और प्यास के चलते मौत हो गई. मामले की जानकारी पर पहुंचा जिला प्रशासन ने मजदूर की भूख से हुई मौत की पुष्टि की है.
महाराष्ट्र में मजदूरी करता था मृतक
हरदोई के ग्राम सैटियापुर निवासी 55 वर्षीय विक्रम पुत्र भज्जा की भूख से मौत हो गई. विक्रम महाराष्ट्र में मजदूरी का काम करता था. लॉकडाउन के चलते उसका काम छिन गया, जिसके बाद वह 14 मई को ट्रक से अपने कुछ साथियों के साथ हरदोई के लिए निकला था. ट्रक वाले ने कन्नौज के मेहंदी घाट मोढ़ पर इन सभी को रात 3 बजे उतार दिया. वहां से ये सभी लोग पैदल ही हरदोई के लिए चल दिए.