कन्नौज:जिला प्रशासन ने ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों को उनके घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. लगातार तीन दिन तक गया और नवादा के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे मजदूरों को भेजा जाएगा. रविवार को पहली श्रमिक ट्रेन से 1621 भट्ठा मजदूरों को रवाना किया गया. इसके बाद आज ही दूसरी ट्रेन से भी लगभग 1600 मजदूरों को भेजा जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नि:शुल्क रेलवे टिकट मजदूरों को मुहैया कराया गया है.
घर वापसी की खुशी सभी मजदूरों के चेहरे पर साफ झलक रही है. दरअसल लाॅकडाउन के चलते ये लोग कन्नौज में फंसे हुए थे, जिनको सरकार के निर्देशों पर उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा जा रहा है.
सरकार ने पूरी की उम्मीद
कोरोना महामारी के चलते लागू लाॅकडाउन की वजह से ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों का यहां रुकना उनकी मजबूरी और बेबसी थी. बरसात के दिनों में ईंट-भट्ठे पर काम भी बंद हो जाता है, जिस कारण ये लोग सरकार से उम्मीद लगाए बैठे थे कि कब इन लोगों को बिहार उनके घर भेजा जाएगा. सरकार ने आज इनकी उम्मीदों को पूरा करते हुए जिले के सभी प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है.
मजदूरों को नहीं देना होगा किराया
मजदूरों को घर भेजने के लिए लगातार तीन दिन तक दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि सभी मजदूर अपने घर वापस जा सकें. इस दौरान उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं कर दी हैं. किसी भी मजदूर को न तो किराया देना होगा और न ही खाने-पीने का खर्च.