कन्नौजःजनपद केसौरिख थाना क्षेत्र के राम गंगा के निचली गंग नहर पुल से 17 वर्षीय किशोर ने छलांग लगा दी. किशोर को नहर में कूदता देख स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश कर दी है. घटना की जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
बता दें कि, रविवार को सौरिख थाना में राम गंगा के निचली गंग नहर के पुल से एक किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में छलांग लगा दी. किशोर के नहर में छलांग लगाने की खबर से मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. नहर में छलांग लगाने वाले किशोर की पहचान छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव श्यामू राजपूत (17) पुत्र अरविंद के रूप में हुई है.
किशोर ने गंग नहर में लगाई छलांग, लापता, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी - गंग नहर में किशोर ने लगायी छलांग
सौरिख थाना क्षेत्र के गंग नहर में किशोर के छलांग लगाने पर राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-तीन जनरल स्टोरों से 25 लाख रूपये का नकली मेकअप का सामान बरामद
सूचना पर पुलिस गोताखोरों की टीम लेकर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि किशोर पिपरिया गांव निवासी नाना नेकराम के घर दो दिन पहले घर से झगड़ा कर घूमने आया था. सूचना मिलते ही ननिहाल में भी चीख-पुकार मच गई. चौकी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू कर दी है. काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का अब तक पता नहीं चल सका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप