उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी दिवस: मेले में किसानों को दी उन्नत खेती की जानकारी - kannauj news

कन्नौज जिले में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. साथ ही किसान मेले का भी आयोजन हुआ. मेले का शुभारंभ भाजपा सांसद ने किया. मेले में किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी गई.

मेले का शुभारंभ.
मेले का शुभारंभ.

By

Published : Jan 24, 2021, 6:06 PM IST

कन्नौज:कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया. साथ ही किसान मेले का भी आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ सांसद सुब्रत पाठक ने किया. इस दौरान किसानों को उन्नत खेती करने की जानकारी दी गई. इसके अलावा लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल समेत अन्य सामान वितरित किया गया.

किसान मेले में पारिवारिक लाभ योजना के अंर्तगत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए. इसके अलावा शादी अनुदान के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए. अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की ओर से 5 लाभार्थियों को सिलाई मशीन और 12 बच्चों को साइकिल वितरित की गई.


छात्राओं को किया गया सम्मानित

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश स्तर पर आयोजित ऑनलाइन उड़ान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान चित्रकला की प्रतियोगिता में पलक, दिव्या और रितु को सम्मानित किया गया. वहीं, खुशी को निबंध मेरा भविष्य के लिए सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details