कन्नौज:जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट स्थित भट्ठा मालिक ने मजदूरों को बगैर मजदूरी दिए भगा दिया. पीड़ित मजदूरों ने मालिक पर पीटने और मजदूरी न देने का आरोप लगाया है. इसी के चलते गुरुवार को पीड़ित मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर भट्ठा मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई. कहा कि मजदूरी न मिलने पर भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर द्वारा मजदूरी दिलाए जाने का आश्वासन मिलने के बाद मजदूर वापस लौट गए.
भट्ठा मालिक के खिलाफ मजदूरों का प्रदर्शन गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट गांव में फैसल और शहजादे का अंबर नाम से ईंट भट्ठा है. भट्ठे पर सीतापुर के महोली खास गांव के कई मजदूर काम करते हैं. गुरुवार को भट्ठा मजदूर छोटे, जयप्रकाश, नंहे, रामनिवास, होरीलाल, राजेश, दीपक, सुधीर, रजनीश, बबलू समेत कई लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईंट भट्ठा मालिक पर बिना मजदूरी दिए ही भगाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने बताया कि सभी लोग भट्ठा पर ईंट पथाई का काम करते हैं. उनका ईंट पथाई का करीब 6 लाख रुपये बकाया है. जब वह मजदूरी का रुपये मांगते है तो मालिक मारपीट करते है.
यह भी पढ़ें-झटपट पोर्टल पर दो दिन नहीं हो सकेंगे नए बिजली कनेक्शन के आवेदन
पीड़ित मजदूरों का कहना है कि रुपये न मिलने के कारण सभी लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है. वहीं, प्रदर्शन की भनक लगते ही एसडीएम सदर उमाकांत तिवारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भट्ठा मालिक को फोन कर बकाया रुपये मजदूरों को दिए जाने के निर्देश दिए. रुपये मिलने का आश्वासन मिलने के बाद सभी मजदूर वापस लौट गए.
एसडीएम ने बताया कि अंबर भट्ठा से कुछ मजदूर आए थे, जिनका आरोप था कि उनको रुपये दिए बगैर ही भगा दिया है. भट्ठा मालिक से फोन पर उनके रुपये दिए जाने को लेकर बात की. साथ ही भट्ठा मालिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएचओ गुरसहायगंज को निर्देशित किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप