उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : कायाकल्प टीम ने परखी जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं

यूपी के कन्नौज जिले में लखनऊ से आई दो सदस्यीय कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल की गुणवत्ता को परखा. निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में साफ-सफाई के साथ मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ सेवाओं की जानकारी हासिल की.

कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल की परखी स्वास्थ्य सेवाएं.
कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल की परखी स्वास्थ्य सेवाएं.

By

Published : Sep 15, 2020, 2:28 PM IST

कन्नौज :जिले में लखनऊ से आई कायाकल्प योजना से जुड़ी दो सदस्यीय टीम ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ. फैसल नफीस व डॉ. दरक्षा परवीन ने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था देखी. इसके बाद टीम ने इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, एनआरसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड समेत जरनल वार्डों के अलावा लैब का भी निरीक्षण किया.

साथ ही टीम ने मरीजों से बातचीत कर उन्हें दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान टीम को सकारात्मक फीडबैक मिला. ओपीडी के निरीक्षण के बाद टीम ने लेबर रूम में साफ-सफाई की व्यवस्था देखी. डॉ. फैसल ने बताया कि सरकार की कायाकल्प योजना के तहत यह निरीक्षण किया गया था. अब इसकी रिपोर्ट सबमिट की जाएगी. निरीक्षण के दौरान साफ सफाई बेहतर व संतोषजनक रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details