उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज की बेटी बनी पेश किया मिसाल, यूनीसेफ ने भी दिया सम्मान - kavya singh

घर की बेड़ियां तोड़कर काव्या ने स्वच्छता की ओर ऐसा कदम बढ़ाया जो सामाजिक बदलाव के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. काव्या ने न केवल अपने गांव को खुले में शौच मुक्त कराया बल्कि जिले को खुले में शौच मुक्त कराने में बड़ी भूमिका निभाई.

कन्नौज की बेटी काव्या सिंह.

By

Published : Mar 16, 2019, 12:23 PM IST

कन्नौज: कहते हैं कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कन्नौज के अति पिछड़े गांव की रहने वाली काव्या सिंह ने. महज 24 साल की उम्र में काव्या सिंह आज लोगों के लिए मिसाल बन चुकी हैं.

देखें विशेष रिपोर्ट.

काव्या कहती हैं कि जब उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में सुना तो सबसे पहले अपने गांव खरगपुर को स्वच्छ बनाने की ठानी. घर-घर जाकर उन्होंने लोगों को खुले में शौच करने के नुकसान बताए. स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. काव्या की मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने गांव को खुले में शौच मुक्त करा दिया. काव्या के पांव यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने अपने विकासखंड को खुले में शौच मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई.

काव्या के अच्छे काम को देखते हुए उनको विश्व बैंक यूनिसेफ और पंचायती राज विभाग की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. काव्या का स्वच्छता सफर कन्नौज तक ही सीमित नहीं रहा. उन्होंने देश के कई राज्यों में जाकर स्वच्छता की अलख जगाई.

काव्या के लिए यह सफर आसान नहीं था. वह जब लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करती थी तो लोग उनके ऊपर हंसते थे. इतना ही नहीं माता पिता भी उसके इस कार्य का विरोध करते थे, लेकिन काव्या ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाती गई. आज काव्या ने अपने गांव के साथ-साथ पूरे कन्नौज जिले का नाम भी रोशन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details