उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: करणी सेना शिव सेना नेता संजय राउत का फूंका पुतला - करणी सेना ने संजय राउत पुतला फूंका़

यूपी के कन्नौज जिले में करणी सेना ने शिवसेना के नेता संजय राउत का पुतला फूंककर विरोध जताया. साथ ही करणी सेना ने अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव के विरोध में नारेबाजी की.

करणी सेना ने संजय रावत का फूंका पुतला
करणी सेना ने संजय रावत का फूंका पुतला

By

Published : Sep 14, 2020, 6:23 PM IST

कन्नौज: फिल्म स्टार कंगना रनौत और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के बीच विवाद की आग जनपद तक पहुंच गई है. जनपद में करणी सेना ने कंगना के समर्थन में सड़कों पर सीएम उद्धव के विरोध में नारेबाजी की. इसके बाद में करणी सेना ने संजय राउत का पूतला फूंक कर विरोध जताया.

करणी सेना ने बुधवार को कंगना रनौत के समर्थन में छिबरामऊ पीपल वाली गली से सौरिख तिराहा तक जुलूस निकाला. तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर संजय राउत का पूतला फूंका. इस दौरान कर्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. जिलाध्यक्ष अंकुर प्रताप सिंह ने कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हैं, जिसको देखकर लगता है कि बाला साहब ठाकरे की यह शिवसेना नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि करणी सेना कंगना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

आपको बता दें कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने कंगना पर अभद्र टिप्पणी कर मुंबई न आने की धमकी दी थी. इससे उनके समर्थकों में आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details