उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेतन न मिलने से नाराज जल निगम कर्मियों ने दिया धरना - kannauj latest news

कन्नौज में बीते पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज जल निगम के कर्मचारियों ने परिसर में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पेंशन देने की भी मांग की. धरना-प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.

वेतन न मिलने पर कर्मियों ने दिया धरना
वेतन न मिलने पर कर्मियों ने दिया धरना

By

Published : Feb 12, 2021, 5:55 PM IST

कन्नौज : पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज जल निगम के कर्मचारियों ने परिसर में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पेंशन देने की भी मांग की. धरना-प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. कर्मचारियों ने मांग की कि कर्मचारियों को सप्तम वेतनमान का लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि 5 माहिने से वेतन नहीं मिलने से उन्हें परिवार का पालन करने में मुश्किल हो रही है. सभी ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

इन लोगों ने किया प्रदर्शन

पांच माह से तनख्वाह न मिलने से नाराज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में अधिशाषी अभियंता निर्दोष कुमार जौहरी की अगुवाई में राकेश कुमार, ओमराज सिंह, प्रशांत वर्मा, अभिषेक कुमार मौर्य, अखिलेश कुमार, आशीष गुप्ता, वीकेश कुमार, अरविंद कुमार, योगेंद्र सिंह, गुरफान हुसैन, विनोद कुमार पाठक, रामशंकर मिश्रा आदि शामिल थे. सभई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन डीएम राकेश कुमार मिश्रा को सौंपा.

ये हैं कर्मचारियों की मांगें

कर्मचारियों ने मांग की है कि जल निगम कर्मियों का पांच माह का बकाया वेतन का भुगतान किया जाए. साथ ही सभी कर्मचारियों को नियमित प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाए. पेंशनदारों को भी समय से भुगतान किया जाए.

साल 2016 से पेंशनरों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे लोगों के सामने भूखमरी के हालात बन गए है. ज्ञापन से माध्यम से मांग की है कि कर्मचारियों को सप्तम वेतनमान का लाभ दिया जाए. मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

-निर्दोष कुमार जौहरी, अधिशाषी अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details