कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर मोहल्ला में शराब के लिए रुपये न देने से नाराज देवर ने भाभी को ईंट से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर मौके से भाग निकला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार आशा देवी अपने घर पर अकेली थी. उसका बेटा सनी और अनूप मजदूरी करने गया था. इसी दौरान आशा देवी का देवर अजय घर आया और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा. विरोध करने पर ईंट से कुचलकर भाभी को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छत के रास्ते भाग निकला.