कन्नौज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में छात्र अनिकेत शर्मा ने यूपी में तीसरा स्थान और जिले में पहला स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है. अनिकेत को हाईस्कूल में 97.3 प्रतिशत अंक मिले हैं. छात्र के टॉप करने पर विद्यालय के शिक्षक और परिजन बेहद खुश हैं. छात्र अनिकेत शर्मा कन्नौज के तिर्वा कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं.
बता दें कि रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यालय में शिक्षकों ने फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर छात्र का स्वागत किया. छात्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसके 600 में 584 नंबर आए हैं. यूपी में तीसरा स्थान पाकर बेहद अच्छा लग रहा है. छात्र ने कहा कि अगर लक्ष्य का निर्धारण पहले से ही कर लें तो लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं है. उसने कहा कि आगे चलकर वो आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. फिलहाल उसका अगला लक्ष्य 12वीं में यूपी टॉप करना है.