उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम: कन्नौज के अनिकेत शर्मा का यूपी में तीसरा स्थान - कन्नौज लेटेस्ट न्यूज

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में कन्नौज के छात्र अनिकेत शर्मा ने यूपी में तीसरा स्थान और जिले में पहला स्थान हालिस किया है. अनिकेत के टॉप करने पर परिजनों और विद्यालय में बेहद खुशी का माहौल है.

etv bharat
छात्र अनिकेत शर्मा

By

Published : Jun 18, 2022, 5:10 PM IST

कन्नौज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में छात्र अनिकेत शर्मा ने यूपी में तीसरा स्थान और जिले में पहला स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है. अनिकेत को हाईस्कूल में 97.3 प्रतिशत अंक मिले हैं. छात्र के टॉप करने पर विद्यालय के शिक्षक और परिजन बेहद खुश हैं. छात्र अनिकेत शर्मा कन्नौज के तिर्वा कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं.

बता दें कि रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यालय में शिक्षकों ने फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर छात्र का स्वागत किया. छात्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसके 600 में 584 नंबर आए हैं. यूपी में तीसरा स्थान पाकर बेहद अच्छा लग रहा है. छात्र ने कहा कि अगर लक्ष्य का निर्धारण पहले से ही कर लें तो लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं है. उसने कहा कि आगे चलकर वो आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. फिलहाल उसका अगला लक्ष्य 12वीं में यूपी टॉप करना है.

छात्र अनिकेत शर्मा से बातचीत

यह भी पढ़ें-UP Board Result 2022: हाईस्कूल टॉपर प्रिंस पटेल बोले, न कोचिंग पढ़ी, न रट्टा मारा, खुद के नोट्स से हुए सफल

अनिकेत के पिता अनूप शर्मा कस्बे में ही वेल्डिंग का काम करते हैं. पिता अनूप शर्मा ने बताया कि उनका बेटा विद्यालय से आने के बाद सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान देता था. कभी भी उसको पढ़ाई के लिए टोकना नहीं पड़ा. उन्होंने बताया कि बाबा की हमेशा से ख्वाहिश रही है कि उनका नाती पढ़-लिखकर जिले का नाम रोशन करे और उनके बेटे ने यह कर दिखाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details