कन्नौज : आसरा योजना के तहत जिले में बनाए गए आवासों के आवंटन को लेकर मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दरअसल, सपा सरकार में गरीबों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए जिले के छिबरामऊ कस्बा में शंकरपुर रोड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास आसरा योजना के तहत आवासों का निर्माण कराया गया था. करीब 26 करोड़ की लागत से 444 आवासों का निर्माण कराया गया. लेकिन अभी तक गरीबों को आवास आवंटित नहीं होने से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
आवास आवंटित किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा गरीबों के हितों की बात करती है. लेकिन सालों से आवास बनकर तैयार है, उसके बावजूद गरीबों को आवास आवंटित नहीं किए गए. लोग पॉलीथीन डालकर रहने को मजबूर हैं. सपाइयों का कहना था कि सपा सरकार जाने के बाद, प्रदेश की योगी सरकार ने इन आवासों की ओर कभी देखा तक नहीं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सपा शासन काल में गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए आसरा योजना के तहत छिबरामऊ कस्बा में शंकर रोड पर 26 करोड़ की लागत से 444 आवासों का निर्माण कराया गया था. सरकार बदलते ही योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. आज तक गरीबों को आवास आवंटित नहीं किए गए. सोमवार को सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सरकार पर गरीबों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.