कन्नौज:छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर में नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों को सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सपाइयों ने शहीद जवानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाने की मांग की.
रविवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में वीरेंद्र पाल, राजेश कठेरिया, अच्छे खां, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, इंतजार खां, सनी यादव, अतुल मौर्य, उदयवीर यादव, रिशु यादव, अन्नू तिवारी, गौतम कुशवाहा, सभासद वीरपाल, अनुराग मिश्रा, शोभित दुबे, कल्लू शर्मा, देवराज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता सपा पार्टी कार्यालय पहुंचे. सपाइयों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.