उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत - Kannauj hindi news

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

etv bharat
कन्नौज सड़क हादसा

By

Published : May 4, 2022, 10:33 PM IST

कन्नौज :जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बैरागपुर गांव निवासी अभिषेक (30) पुत्र अमरलाल अपने दोस्त देवानंद(35) पुत्र जयप्रकाश के साथ बुधवार को बाइक से किसी काम से छिबरामऊ आ रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक करमुल्लापुर गांव के सामने पहुंची. तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारते हुए रौंद दिया. हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

पढ़ेंः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल शुरू होते ही सारे सर्विस कट बंद, अब बड़े जिलों से मिलेगा प्रवेश

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभिषेक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. परिजन घायल को इलाज के लिए सैफई ले जा रहे थे तभी रास्ते में अभिषेक ने दम तोड़ दिया. मौत की जानकारी होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई. परिजनों ने बताया कि अभिषेक प्रेमपुर में एक क्लीनिक चलाता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details