उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस नीचे गिरने से तीन की मौत, 17 घायल - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसा

कन्नौज में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. यह हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ. यह बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी.

कन्नौज
कन्नौज

By

Published : Jan 9, 2023, 6:16 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 12:45 PM IST

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास घना कोहरा होने की वजह से खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकराकर बस नीचे गिर गई. इसमें 11 वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, करीब 17 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की टीम ने छह गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी. सूचना मिलते ही आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी. बस जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास 208 किलोमीटर पर पहुंची, तभी घना कोहरा होने की वजह से एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में बस पीछे से टकरा गई. इससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई. बस गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

हादसे में रायबरेली की देवानंदपुर निवासी अनीता बाजपेई (50), रायबरेली के कृष्णानगर मोहल्ला निवासी संजना (25) और देवांश (11) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 17 सवारियां घायल हो गईं. हादसे की सूचना मिलते ही ठठिया पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने आनन फानन में बचाव कार्य करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बागपत जनपद के चांदीनगर थाना क्षेत्र के भगौत निवासी प्रदीप कुमार (36), मध्यप्रदेश के मनाली निवासी अभिषेक (28), मऊ के चांदपुर निवासी सलीम (25), रायबरेली के कृष्णा नगर निवासी दीपा (26), शिवी (2) व शिवांक (2) को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

हादसे की सूचना मिलते ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार सहित अन्य आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के बाद सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया. एसपी ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी. इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई. जबकि, 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.

आगरा में नहर में गिरी कार, एक युवक की मौत

आगरा के थाना मालपुरा क्षेत्र के अंतर्गत नहर दक्षिणी बाईपास पर सिरोली गांव के नजदीक रविवार को एक कार कोहरे के चलते नहर में गिर गई. कार चालक 25 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र पोप सिंह निवासी सहारा की कार में ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह मौके पर पहुंचे. हेड कांस्टेबल पवन और अरविंद ने नहर में कूदकर चालक रंजीत सिंह को बचाने का प्रयास किया और वह पानी में से उसे बाहर निकाल कर ले आए. लेकिन, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अकोला से रोहता जा रहा था. वर्तमान में वह रोहता में ही रहता था. थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया है कि मृतक 25 रंजीत सिंह सीओडी कर्मचारी है. परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में घने कोहरे में ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Jan 9, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details