उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लॉकडाउन के दौरान आबकारी विभाग के साथ पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस कार्रवाई के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. वहीं मौके पर बरामद किए गए लहन को भी नष्ट किया गया.

By

Published : Apr 17, 2020, 3:07 PM IST

लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

कन्नौज: जिले में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से इन दिनों अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उनको पकड़ने में जुटी हुई है. पुलिस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करती है. पुलिस ने जिलेभर में छापामारी के दौरान लोगों की गिरफ्तारी करते हुए बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं मौके पर बरामद किए गए लहन को भी नष्ट किया गया है.

शासनादेश के अंतर्गत कन्नौज जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत आबकारी निरीक्षक अमित कुमार निर्मल ,आबकारी निरीक्षक एमपी सिंह और आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने पुलिस के साथ मिलकर जिले में थानावार कार्रवाई की. इसके अंतर्गत सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मवई, दहलेपुर, गंगाकटरी व थाना तिर्वा अंतर्गत अहेर गिहार बस्ती और थाना गुरसहायगंज अन्तर्गत इंदुइयागंज में दबिश और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इंदरगढ़ थाना पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

इंदरगढ़ थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

कन्नौज के थाना इंदरगढ़ में अवैध शराब बनाने और बिक्री में संलिप्त लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई. जिसके अन्तर्गत 03 अभियुक्तगण को 15 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए गंगाराम पुत्र बाबूराम निवासी हसेरन, घनश्याम पुत्र रामदुलारे निवासी मंगदपुर्वा और रामखिलावन राजपूत पुत्र लालमन निवासी ग्राम विशैनेपुर्वा थाना इन्दरगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

तिर्वा थाना अंतर्गत कच्ची शराब के साथ 3 गिरफ्तार

तिर्वा थाना अंतर्गत कच्ची शराब के साथ 3 गिरफ्तार

थाना तिर्वा क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सतीश पुत्र सुन्दर निवासी कंजड डेरा बलनपुर, राजा पुत्र स्व. रामचन्द्र निवासी कंजड डेरा बलनपुर थाना तिर्वा के पास से 10-10 लीटर पिपिया में अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर ही करीब 260 लीटर लहन नष्ट किया गया. इसी तरह अनिल कुमार पुत्र राम प्रकाश निवास ग्राम सूरजपुर थाना इंदरगढ़ को भी पुलिस ने कच्ची देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सौरिख थाना में अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

सौरिख थाना में अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना सौरिख पुलिस द्वारा गिहार बस्ती अंबेडकरनगर कस्बा सौरिख में छापेमारी करते हुए लहन और अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया है, जिसमें पुलिस ने रामविलास गिहार और अनिल गिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. पुलिस ने इन लोगों के पास से करीब 1000 लीटर लहन और 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने की भट्टी व उपकरण बरामद किए हैं.

थाना तालग्राम में अवैध शराब सहित 5 लोग गिरफ्तार

थाना तालग्राम में अवैध शराब सहित 5 लोग गिरफ्तार

थाना तालग्राम में आबकारी निरीक्षक एमपी सिंह कन्नौज और प्रभारी निरीक्षक थाना तालग्राम की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई. इसके अन्तर्गत 5 लोगों को 40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और 450 लीटर लहन नष्ट की गई. इस मामले में नीरज पुत्र कामता प्रसाद निवासी मोहल्ला नौसारा कस्बा व थाना तालग्राम, राजीव पुत्र रवीश निवासी मोहल्ला नौसारा कस्बा व थाना तालग्राम, संजीव पुत्र दिनेश गिहार निवासी ग्राम निकवा थाना तालग्राम, सर्वेश पुत्र प्रताप गिहार निवासी ग्राम निकवा थाना तालग्राम और बलवीर पुत्र महिलाल राठौर निवासी बरगांवां गुरसहायगंज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है.

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार

थाना विशुनगढ़ में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत दबिश देते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें बीरेंद्र कमल पुत्र लाल बिहारी और चिंटू पुत्र नेक्से लाल कमल निवासीगण कस्बा कोरयान थाना विशुनगढ़ के पास से दस-दस लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेजा.

कन्नौज कोतवाली में 10 लीटर अवैध शराब बरामद, 1115 लीटर लहन नष्ट

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत उपनिरीक्षक मुनेश कुमार द्वारा अभियुक्त श्रीपाल उर्फ मिर्ची पुत्र फूल सिह निवासी ग्राम कनौली थाना तिर्वा को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया. मौके पर 1115 लीटर लहन नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें-कन्नौज: पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर बढ़ाया हौसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details