उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज पुलिस का अनोखा कारनामा, भैंस से पूछा बता तेरा मालिक कौन... - कन्नौज में भैंस का वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की पुलिस का अनोखा न्याय इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां तिर्वा कोतवाली में चोरी की बरामद होने के बाद इस भैंस पर दो लोगों ने दावेदारी की. जिसके बाद एसएसआई विजयकांत मिश्र ने दोनों दावेदारों के बीच भैंस को छोड़ दिया. इसके बाद भैंस ने खुद ही अपना मालिक चुन लिया.

कन्नौज में अनोखा न्याय देखने को मिला.
कन्नौज में अनोखा न्याय देखने को मिला.

By

Published : Oct 12, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 7:48 PM IST

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली पुलिस का अनोखा न्याय इन दिनों पूरे जिले में सुर्खियों में है. लोग चटखारे लेकर पुलिस के इस अनोखे न्याय की चर्चा कर रहे हैं. दरअसल चोरी भैंस बरामद होने के बाद दो लोगों ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर उसके ऊपर अपना दावा ठोंक दिया. ऐसे में पुलिस जब भैंस के असली मालिका का पता नहीं लगा सकी तो उसने भैंस को ही अपना मालिक चुनने की जिम्मेदारी सौंप दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों दावेदारों को थाना परिसर में दो स्थानों पर खड़ा कर उनके बीच भैंस छोड़ दी. फिर क्या था, भैंस खुद ही इस मामले का फैसला कर दिया और अपने असली मालिक के पास जाकर खड़ी हो गई.

देखें वीडियो.

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर निवासी धर्मेंद्र की भैंस तीन दिन पहले चोरी हो गयी थी. साथ ही तालग्राम के वीरेंद्र की भैंस भी तीन दिन पहले ही चोरी हुई थी. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की एक भैंस बरामद की. भैंस बरामद होने की जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र और वीरेंद्र तिर्वा कोतवाली पहुंच गये. दोनों भैंस पर अपना दावा कर रहे थे. ऐसे में जब पुलिस दोनों का फैसला नहीं करा पाई तो उसने मालिक पहचानने का काम भैंस पर ही छोड़ दिया.

कोतवाली के एसएसआई विजयकांत मिश्र ने दोनों दावेदारों के बीच में भैंस छोड़ दी. दोनों ने आवाज देकर भैंस को अपनी तरफ बुलाया. थोड़ी देर बाद भैंस ने अपने असली मालिक धर्मेंद्र को पहचान लिया और उसके पास जाकर खड़ी हो गयी. इसके बाद भैंस का दूसरा दावेदार भी इस फैसले से सहमत हो गया. एसएसआई विजयकांत ने जिस अनोखे अंदाज में इस मामले को सुलझाया वह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details