उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: अपराध पर कंट्रोल के लिए पुलिस ने जारी की टॉप-10 अपराधियों की सूची - अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज

कन्नौज जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन टॉप-10 अपराधियों की सूची जारी की है, जिससे लोगों को इनके बार में पता चल सके.

जारी की गई अपराधियों की सूची.

By

Published : Aug 21, 2019, 11:47 AM IST

कन्नौजःपुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची जारी की है, जिसको लेकर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इन अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. पुलिस का मानना है कि इस सूची के जरिए जनता को इन अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी होगी, जिससे यह अपराधी कोई भी गतिविधि करेंगे तो उसकी जानकारी पुलिस तक पहुंच जाएगी.

जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची जारी.
इसे भी पढ़ेः-मथुरा: घरेलू कलह के चलते पति-पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की


कन्नौज पुलिस रिकॉर्ड में यह हैं टॉप-10 अपराधी
1- कुंवर पाल बंजारा नरपति सिंह निवासी ग्राम नगर थाना ठठिया.
2- ज्ञानेंद्र मिश्रा पुत्र राम चरण मिश्रा निवासी छिबरामऊ नगर छिबरामऊ कोतवाली.
3- शिव रामू कन्नौज नादिरशाह उर्फ शैतानी उर्फ शैतानियां पुत्र मोहम्मद दराज निवासी धारापुर कोतवाली छिबरामऊ.
4- नदीम उर्फ पनडुब्बी शमीम निवासी शेखाना कोतवाली सदर.
5- धर्म सिंह पुत्र कालका सिंह निवासी उस्मानपुर थाना विशुनगढ़.
6- देव नारायण यादव पुत्र भारत सिंह निवासी आदमपुर थाना सौरिख.
7- गोविंद कश्यप पुत्र स्व. श्री कृष्ण निवासी उधरनपुर, कोतवाली छिबरामऊ.
8- सोनू बाल्मिक पुत्र रघु वाल्मीकि निवासी पाटन आला कोतवाली.
9- आलोक कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी कुड़री थाना तालग्राम.
10-जगदेव देवेंद्र सिंह पुत्र मानसिंह निवासी लोकपुर थाना बिशनगढ़.

जनपद में टॉप -10 और प्रत्येक थानों में टॉप -10 अपराधियों को चिन्हित किया गया है. इसमें उस थाने के जो टॉप -10 अपराधी हैं, लूट या डकैती के हैं या अन्य संपत्ति संबंधित अपराधी हैं. उनको चिन्हित किया गया है. इसका उद्देश्य अपराधियों की निगरानी और इनकी गतिविधियों को चेक करना है.
-विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details