कन्नौज: सदर कोतवाली में मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के ऋतुकला निवासी एक महिला को बीते 25 फरवरी को शौचालय के विवाद में कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नौ माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित ने तत्कालीन एसएचओ पर शिकायत करने पर धमकी देकर भगा देने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
घटना सदर कोतवाली के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के ऋतुकला मोहल्ला की है. बीती 25 फरवरी को दोपहर के समय कमला देवी मवेशियों के लिए खेत से चारा लेने जा रही थी. तभी मोहल्ले के ही रमेश और सर्वेश ने घर के सामने पहुंचने पर रंजिश में ईंट, लाठी-डंडा से हमला बोल दिया. मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इतना ही नहीं दबंगों ने नवनिर्मित शौचालय भी धक्का देकर गिरा दिया. चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने महिला डॉक्टर के लिए रेफर कर दिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने घटना के नौ माह बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
शिकायत करने पर एसएचओ ने थाने से भगाया
मृतका के पति शिवनारायण ने आरोप लगाया है कि जब वह पत्नी की हत्या की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचा तो तत्कालीन एसएचओ ने धमकी देते हुए भगा दिया. उन्होंने कहा कि मामले का शिकायती पत्र 3 मार्च को एसपी को भी डाक के जरिए भेजा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. न्याय मिलता न देख कोर्ट का सहारा लेना पड़ा.