कन्नौज :अयोध्या में होने वाले श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही. वह किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दे रही. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के दिन इत्र नगरी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने पहरा बिठा दिया. सार्वजनिक स्थलों, होटलों, ढाबों, संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिरों और मस्जिद आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वाड की टीम भी संदिग्धों की तलाश में लगातार सक्रिय रही.
कन्नौज: भूमि पूजन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी - कन्नौज पुलिस अलर्ट
श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास को लेकर कन्नौज पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा. दिनभर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर बनी रही. शिलान्यास को लेकर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया. मंगलवार देर रात से शुरू हुआ यह अभियान बुधवार देर रात तक लगातार जारी रहेगा.
सभी थानों की पुलिस ने दिखाई सतर्कता
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है. अराजक तत्वों पर पुलिस को पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार से असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने का प्रयास न कर सकें.
एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के अनुसार पुलिस ने होटलों, ढाबों, संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिरों और मस्जिद आदि पर जाकर चेकिंग की. मंदिर मस्जिद में मौजूद लोगों को भी चेक किया गया. पुलिस की डॉग स्क्वाड टीम ने भी बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंण्ड, रेलवे स्टेशन होटल ढाबों व संवेदनशील स्थानों पर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की. सड़क से निकलने वाले वाहनों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है. अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
राम की भक्ति में भक्त दिखे दिनभर मगन
एक तरफ जहां जिला प्रशासन ने हर तरफ सतर्कता रखते हुए सख्ती कर रखी थी तो वहीं कुछ रामभक्त अपने आप को भक्ति में सराबोर होने से नहीं रोक पाए. रामभक्ति में मगन होकर प्रभु श्री राम के भजन कर पूजा-अर्चना करते रहे.