कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के गदनापुर काजी गांव में बीते 11 माह पहले एक युवक को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. युवक का शव रसूलाबाद के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट के निशान मिलने की बात सामने आई थी. इसके बावजूद पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पिता ने न्यायालय का सहारा लिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 11 माह बाद तीन लोगों के खिलाफ युवक की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के गदनापुर गांव निवासी अनिल कुमार के 21 वर्षीय पुत्र अमन को 18 दिसम्बर 2019 को गांव के ही अमित घर से बुला ले गया था. देर रात तक जब बेटा नहीं आया तो अमित से पूछताछ की. उसने सही से कोई जबाव नहीं दिया. अमन का फोन भी बंद जा रहा था. इसके बाद परिजन पूरी रात अमन की खोजबीन करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
पुलिस ने झाड़ियों में शव मिलने की दी जानकारी