उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR, न्याय पाने के लिए भटक रही दुष्कर्म पीड़िता - girl abducted and gang raped in kannauj

कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को दो युवकों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. अब न्याय के लिए पीड़िता अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रही है.

न्याय पाने के लिए भटक रही दुष्कर्म पीड़िता.
न्याय पाने के लिए भटक रही दुष्कर्म पीड़िता.

By

Published : Sep 10, 2020, 3:52 PM IST

कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को दो युवकों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़िता न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है. जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत करने के बाद भी किशोरी को न्याय नहीं मिल रहा है.

बीती तीन सितम्बर की रात विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी रात के समय मवेशियों को चारा डालने गई थी. तभी गांव के ही एक युवक ने अपनी बुआ के बेटे के साथ मिलकर किशोरी का अपहरण कर लिया. दोनों युवक किशोरी को गाड़ी में डालकर गांव से बाहर लेकर चले गए. चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन वह लोग गाड़ी नहीं रोक सके.

आरोप है कि किशोरी को बंधक बनाकर चार दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किसी तरह किशोरी युवकों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची. इसके बाद किशोरी ने आपबीती परिजनों को सुनाई. परिजन न्याय की आस लेकर विशुनगढ़ कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर न्याय पाने के लिए दर दर भटकने पर मजबूर है परिवार.

मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details