कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को दो युवकों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़िता न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है. जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत करने के बाद भी किशोरी को न्याय नहीं मिल रहा है.
बीती तीन सितम्बर की रात विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी रात के समय मवेशियों को चारा डालने गई थी. तभी गांव के ही एक युवक ने अपनी बुआ के बेटे के साथ मिलकर किशोरी का अपहरण कर लिया. दोनों युवक किशोरी को गाड़ी में डालकर गांव से बाहर लेकर चले गए. चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन वह लोग गाड़ी नहीं रोक सके.